डीजी शिक्षा दिवाली की तरह इगास बग्वाल में भी इन बच्चों के खिलखिलाने की बनी वजह, स्कूली बच्चों के साथ मनाई इगास, आराघर के सरकारी स्कूल में जमा इगास का रंग, नन्हें बच्चों के साथ डीजी भी लोकगीतों पर झूम

0
18

देहरादून

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने दिवाली की तरह लोकपर्व इगास भी स्कूली बच्चों के साथ मनाया। आराघर के सरकारी स्कूली बच्चों के लिए इस बार इगास का पर्व जीवन में कभी न भूलने वाला रहा। दोपहर में इन बच्चों को अहसास भी न रहा होगा कि शुक्रवार की शाम उनके जीवन की सबसे बेहतरीन शामों में से एक होने जा रही है।


शाम को स्कूल में बाकायदा भैलो खेलने का इंतजाम किया गया। स्कूल को दीपों से सजाया गया। बच्चों के लिए बाकायदा मिठाई, स्वादिष्ट व्यंजनों का इंतजाम किया गया। डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी के पहुंचते ही बच्चों को इगास का महत्व समझाया गया। जैसे ही लोकगीत बजने शुरू हुए, अपने आप ही नन्हें कदम आग के किनारे किनारे थिरकने लगे। बच्चों के साथ बच्चा बनने में डीजी शिक्षा को भी समय नहीं लगा और वे भी बच्चों में रम गए और जमकर झूमे।
अपने इसी मानवीय स्वभाव के कारण आईएएस बंशीधर तिवारी को बाकि अफसरों से अलग बनाती है। वे अपना हर त्यौहार इसी तरह अनाथ आश्रमों, अनाथ बच्चों के स्कूलों में मनाते हैं। अपने लिए आने वाले तोहफों, मिठाई और अन्य उपहारों को इन बच्चों को सौंप, उनके खिलखिलाने की सालों से एक बड़ी वजह बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here