पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ उत्तराखंड से महाराज को मौका
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को भी मिला श्रीराम मंदिर भूमि पूजन का निमंत्रण
उत्तराखंड राज्य से अकेले राजनीतिक व्यक्ति
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
अयोध्या में अयोध्या में बुधवार को भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन, शिलान्यास समारोह में राज्य से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को शामिल होने का निमंत्रण मिला है। उत्तराखंड से राजनीति के क्षेत्र से वे अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें निमंत्रण मिला है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत तमाम दिग्गजों के बीच वे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
महाराज को आयोजन में शामिल होने का उन्हें ये निमंत्रण मंगलवार को ही बतौर संत मिला है। महाराज समर्थकों ने इस निमंत्रण को उत्तराखंड के लिए बड़े गौरव का क्षण बताया। भूमि पूजन समारोह में देश के प्रमुख संत-महात्माओं को निमंत्रण दिया गया है। हरिद्वार के प्रमुख संतों के अलावा विश्व हिंदु परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रविदेव आनंद को ही निमंत्रण है।
सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड की जनता और पर्यटन विभाग की ओर से गंगा और यमुना जल से भरे कलश पहले ही अयोध्या पहुंचा दिए गए हैं। ताकि इस पवित्र जल से भगवान श्री राम का अभिषेक हो सके। महाराज ने कहा है कि प्रभु श्रीराम हमारे सैनिकों और कोरोनावरियर्स को सशक्त बनाएं। ताकि ताकि वह आंतरिक और बाहरी रूप से देश की रक्षा कर सकें।