सीएम त्रिवेंद्र के निर्देश, मसूरी रोपवे से जुड़ी दिक्कत जल्द की जाएं दूर, सचिव आवास और एमडीडीए उपाध्यक्ष को विशेष निर्देश 

0
40

सीएम त्रिवेंद्र के निर्देश, मसूरी रोपवे से जुड़ी दिक्कत जल्द की जाएं दूर, सचिव आवास और एमडीडीए उपाध्यक्ष को विशेष निर्देश

देहरादून।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून मसूरी रोपवे को बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट करार दिया। पर्यटन योजनाओं की समीक्षा करते हुए सचिव आवास और एमडीडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि तत्काल योजना से जुड़ी अड़चनों को दूर किया जाए। सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में सीएम त्रिवेंद्र के समक्ष देहरादून मसूरी रोपवे, ऋषिकेश में प्रस्तावित पर्यटन योजनाओं के साथ ही मसूरी के जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र में संचालित की जा रही योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि देहरादून मसूरी रोप वे परियोजना राज्य के पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सचिव आवास एवं उपाध्यक्ष एमडीडीए को इस परियोजना में आ रही कठिनाईयों के निराकरण के निर्देश दिये। कहा कि यह योजना शीघ्र धरातल पर उतरे इसके लिए समेकित प्रयासों पर ध्यान दिया जाए।
कहा कि मसूरी के अलावा हरिद्वार ऋषिकेश पयटकों के साथ ही धार्मिक पर्यटन के भी प्रमुख केन्द्र है। इन क्षेत्रों में अपनी विशिष्टता वाली पर्यटन योजनाये राज्य के आर्थिक विकास में भी बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। पर्यटन हमारी आर्थिकी का महत्वपूर्ण आधार है। पर्यटन योजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाये जाने के प्रयासों में तेजी लाई जाए।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। रोपवे की योजना भी इसमें शामिल है। उन्होंने बताया कि जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र में संचालित योजनाओं में उसके मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। इसके लिए एडीबी के माध्यम से 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है।
इस अवसर पर सचिव वित्त सौजन्या, अपर सचिव पर्यटन सौनिका, उपाध्यक्ष एमडीडीए रणवीर सिंह के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here