एमडी पीसी ध्यानी ने पिटकुल में नई कार्य संस्कृति को दिया विस्तार, कर्मचारी, पेंशनर्स को जल्द लाभ देने को तैयार होगी एसओपी, रिटायरमेंट वाले दिन ही कर्मचारी को मिले सभी लाभ, एमडी पिटकुल ने कर्मचारियों की समस्याओं के तत्काल समाधान के दिए निर्देश

0
19

एमडी पीसी ध्यानी ने पिटकुल में नई कार्य संस्कृति को दिया विस्तार, कर्मचारी, पेंशनर्स को जल्द लाभ देने को तैयार होगी एसओपी, रिटायरमेंट वाले दिन ही कर्मचारी को मिले सभी लाभ, एमडी पिटकुल ने कर्मचारियों की समस्याओं के तत्काल समाधान के दिए निर्देश


देहरादून।

पिटकुल से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट वाले दिन ही अधिकतर सभी लाभ सुनिश्चित कराए जाएंगे। कर्मचारियों के रिटायरमेंट को लेकर एसओपी जारी की जाएगी। एमडी पिटकुल ने वित्त, एचआर और विधि के अफसरों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
प्रबंधन कर्मचारियों के द्वार योजना का गुरुवार को यमुना कालोनी पिटकुल कार्यालय से एमडी पीसी ध्यानी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से बेहतर काम तभी लिया जा सकता है, जब उनकी मनोस्थिति सही रहे। इसके लिए उनकी समस्याओं, मांगों का समय पर निस्तारण किया जाए। उन्हें परेशान न होना पड़ा। रिटायरमेंट वाले दिन तक सभी क्लेम सेटल हो जाए। एक महीने के भीतर पेंशन का लाभ मिलने लगे, ये सुनिश्चित कराया जाएगा। मेडिकल, पीएफ का लाभ भी समय पर दिलाया जाएगा। अफसरों को साफ किया कि कर्मचारियों को किसी भी तरह परेशान न किया जाए। उन्हें राशिकरण, वर्दी भत्ता सभी समय पर मिले।
पॉवर इंजीनियर एसोसिएशन के महासचिव अमित रंजन ने कहा कि यही बेहतर है कि समस्याओं का पहले ही समाधान हो जाए। सभी निगमों में एक जैसे नियम होने चाहिए। वरिष्ठता नियमानुसार तय हो। रोटा कोटा का उल्लंघन हो। प्रमोशन के साथ ही सीधी भर्ती भी हो। सभी निगम इसका पालन करें। जीएन कोठियाल ने कहा कि जूनियर इंजीनियर के ग्रेड पे, प्रमोशन कोटा, 2005 तक जीपीएफ की सुविधा का लाभ सुनिश्चित किया जाए।
अशोक सैनी ने कहा कि पहले एमडी से मिलना ही मुश्किल हो जाता था। अब एमडी खुद मिलने आ रहे हैं। कहा कि 2008 में टीजी टू से जो जेई बने, उन्हें टाइम स्केल का लाभ नहीं मिल पाया। ये लाभ दिलाया जाए। इंसारूल हक ने कहा कि पिटकुल में ट्रांसमिशन लाइन लॉस 1.1 प्रतिशत है। इसका श्रेय सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को जाता है। कहा कि कर्मचारियों को बोनस समय पर मिले। जिन लोगों का वेतन कम हुआ है, उसे सही किया जाए। वेतन विसंगति दूर की जाए। इस अवसर पर एमडी पीसी ध्यानी, मुख्य अभियंता राजीव गुप्ता, सीएस प्रवीन टंडन, जीएम एके जुयाल, इंसारुल हक, कार्तिकेय दुबे, नीरज पाठक, जीएन कोठियाल, अमित रंजन, विजय बिष्ट, अशोक जुयाल, नत्थू सिंह रवि आदि मौजूद रहे।

एसी कमरों को छोड़ फील्ड में दौड़ें अफसर
एमडी ने कहा कि अफसर एसी कमरों को छोड़ फील्ड में दौड़ने को तैयार रहें। ताकि योजनाओं की धरातल की स्थिति का सटीक आंकलन हो सके। कहां योजना के लिए सही जगह है, कहां नहीं, इसकी सटीक जानकारी तभी मिल सकेगी। योजनाओं में तेजी भी आएगी। अब हर प्रोजेक्ट की पहले लोड स्टडी होगी। देखा जाएगा कि प्रोजेक्ट की जरूरत है भी या नहीं। कर्मचारियों को आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here