एमडी यूपीसीएल नीरज खैरवाल बने प्रभारी सचिव, कुल सात आईएएस अफसरों को मिला प्रभारी सचिव पदनाम
देहरादून।
एमडी यूपीसीएल, पिटकुल नीरज खैरवाल को कार्मिक विभाग ने प्रभारी सचिव बना दिया है। उच्च स्तर पर अफसरों की कमी को देखते हुए कार्मिक विभाग ने कुल सात आईएएस अफसरों को प्रभारी सचिव पदनाम दिया है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी की ओर से ये आदेश जारी किए गए। वर्ष 2006 के बैच के विजय कुमार यादव और 2007 बैच के वी षणमुगम, आर राजेश कुमार, डा. नीरज खैरवाल, विनय शंकर पांडे, दीपेंद्र कुमार चौधरी, विनोद कुमार सुमन को प्रभारी सचिव का पदनाम दिया गया। अब ये अफसर किसी भी विभाग की पूरी जिम्मेदारी बतौर प्रभारी सचिव संभाल सकते हैं। इस फैसले के बाद अब सरकार के पास सचिव पद के लिए कई विकल्प उपलब्ध हो गए हैं।