एमडी यूपीसीएल के आदेश से इंजीनियरों में उबाल, जल्द आदेश वापस न लिए तो बड़े आंदोलन की तैयारी

0
106

एमडी यूपीसीएल के आदेश से इंजीनियरों में उबाल, जल्द आदेश वापस न लिए तो बड़े आंदोलन की तैयारी

देहरादून।

एमडी यूपीसीएल के आदेश से इंजीनियरों में उबाल आ गया है। अधिकतर संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द आदेश वापस न लिए तो बड़े आंदोलन की तैयारी तय है। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष जेसी पंत ने फैसले का विरोध किया। कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में होने पर संबंधित अभियंताओं एवं कर्मचारियों के वेतन से रिकवरी किए जाने का फैसला निराश करने वाला है। इससे कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है। कोरोना में लोगों की भुगतान क्षमता घट रही है। इसके बावजूद कर्मचारी राजस्व वसूली में जुटे हैं। इसके बाद भी यदि वेतन से छेड़छाड़ की कोई भी कार्रवाई कर्मचारियों के विरुद्ध होती है, तो इसका पुरजोर तरीके से विरोध होगा।
इस फैसले के बाद देर शाम उत्तराखंड पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन की आपात बैठक हुई। इसमें फैसले का विरोध किया गया। महासचिव अमित रंजन ने बताया कि बैठक में फैसले का विरोध किया गया। शनिवार को मैनेजमेंट के समक्ष भी विरोध जताते हुए इस फैसले को वापस लेने का दबाव बनाया जाएगा। किसी भी तरह की जोरजबरदस्ती का विरोध होगा। क्योंकि फील्ड में न पर्याप्त जेई हैं और न ही एई। निचले स्तर पर भी स्टाफ नहीं है। ऐसे में शत प्रतिशत राजस्व वसूली और लाइन लॉस रोकना संभव ही नहीं है। अफसरों को इस व्यवहारिक पक्ष को समझना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here