मीटर से छेड़छाड़ करने वालों पर कसी जाएगी लगाम, मीटर टेस्टिंग की होगी विडियोग्राफी 

0
33

मीटर से छेड़छाड़ करने वालों पर कसी जाएगी लगाम, मीटर टेस्टिंग की होगी विडियोग्राफी

देहरादून।

अब मीटर टेस्टिंग की गतिविधियों की विडियोग्राफी होगी। मौके पर मीटर उतारने से लेकर लैब में पहुंचाने और जांच समेत सभी गतिविधियों की विडियोग्राफी होगी। साईट से मीटर उतार टेस्टिंग लैब में ले जाने को विशेष टैम्परप्रूफ स्पेशल सीलिंग किट बैग की व्यवस्था करनी होगी।
आयोग ने यूपीसीएल के कार्यों के रेट भी बढ़ा दिए हैं। 11 केवी लाइन से कनेक्शन लेने पर टर्मिनल इक्विमेंट, एचटी केबिल, मीटर समेत अन्य कार्यों के लिए अब डेढ़ लाख की बजाय दो लाख लिए जाएंगे। स्वतंत्र फीडर के लिए अब चार लाख की बजाय छह लाख देने होंगे। तय दूरी से अधिक पर कनेक्शन होने पर प्रति 100 मीटर 40 हजार की बजाय 80 हजार रुपये देने होंगे। 33 केवि लाइन से कनेक्शन लेने पर टर्मिनल इक्विमेंट, एचटी केबिल, मीटर समेत अन्य कार्यों के लिए अब दस लाख की बजाय बीस लाख लिए जाएंगे। तय दूरी से अधिक पर कनेक्शन होने पर लाइन कॉस्ट के लिए प्रति 100 मीटर 755 हजार की बजाय सवा लाख रुपये देने होंगे। अंडरग्राउंड लाइन पर ढाई लाख की बजाय पांच लाख रुपये देने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here