जश्न के लिए एमआई हेलीकॉप्टर, आपदा में चुप्पी साधी, अभी तक आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जेसीबी, पोकलैंड मशीन न पहुंचने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, प्रभावित क्षेत्रों तक साफ पानी, राशन तक पहुंचाने में सरकार फेल
देहरादून।
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आपदा से निपटने में पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जश्न मनाने के लिए तो भाजपा एमआई 17 हेलीकॉप्टर मंगा लेती है, लेकिन अब जब आपदा में जरूरत पड़ रही है, तो सरकार चुप्पी साधे है। प्रभावित क्षेत्रों तक लोगों को साफ पानी और राशन तक नहीं मिल पा रहा है।
माहरा ने कहा कि केदारनाथ धाम में पीएम नरेंद्र मोदी के इवेंट के लिए कई बार एमआई 17 हेलीकॉप्टर पहुंचाया गया। आज आपदा में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक अभी तक जेसीबी, पोकलैंड मशीन नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में सरकार को एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद लेनी चाहिए थी। आज आलम ये है कि पांच दिन बाद तक शव निकल रहे हैं। सरकार को लापता, मृतक तक का सही आंकड़ा नहीं पता है। ये आपदा नदियों पर अतिक्रमण के कारण आई। इसके जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न ही उनके पुनर्वास को लेकर कुछ किया जा रहा है। कहा कि सरकार केदारनाथ धाम में भवनों की ऊंचाई बढ़ाने जा रही है। सरकार बताए कि क्या इसके लिए विशेषज्ञों, जियोलॉजिस्ट की राय ली गई है। यदि ऐसा नहीं किया गया है, तो भविष्य में होने वाली किसी भी आपदा के लिए सीधे सरकार जिम्मेदार होगी।
कोविड में काम करने वाले बच्चों के साथ अन्याय
माहरा ने कहा कि कोविड में जान जोखिम में डाल कर अस्पतालों में अपनी सेवाएं देने वाले पैरा मेडिकल युवा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया। कैबिनेट ने सिर्फ छह माह का सेवा विस्तार देकर खानापूर्ति की है। ये सरकार का बड़ा मजाक है।