सीएम से मिले मिनिस्टीरियल कर्मचारी, मांगों पर बनाया दबाव, समूह ख के पद की अलग से नियमावली बनाने, पुरानी पेंशन बहाली की रखी मांग, गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करने के साथ ही पदोन्नति में शिथिलता आगे बढ़ाने पर दिया जोर

0
42

सीएम से मिले मिनिस्टीरियल कर्मचारी, मांगों पर बनाया दबाव, समूह ख के पद की अलग से नियमावली बनाने, पुरानी पेंशन बहाली की रखी मांग, गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करने के साथ ही पदोन्नति में शिथिलता आगे बढ़ाने पर दिया जोर


देहरादून।

उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएसन उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को सचिवालय में मुलाकात की। एसोसिएशन की मांगों को सीएम के सामने रखते हुए उन्हें जल्द पूरा करने की मांग की। समूह ख के पद की अलग से नियमावली बनाने, पुरानी पेंशन बहाली, गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करने के साथ ही पदोन्नति में शिथिलता का लाभ आगे भी बढ़ाने पर जोर दिया।
एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मुख्य सचिव और कार्मिक सचिव के साथ 21 जून को वार्ता हुई थी। वार्ता में सहमति बनने के बाद भी अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुए हैं। मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को पदोन्नति में गृह जनपद में तैनाती देने और विधवा, विदुर के रूप में एकल अभिभावक को अनिवार्य स्थानांतरण में छूट देने का आदेश नहीं हुआ है।
कहा कि मुख्य प्रसाशनिक अधिकारियों के पद का गजट नोटिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ है। समूह ख के पद की अलग से नियमावली नहीं बनाई गई है। पुरानी पेंशन बहाल की जानी है। गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को भी दूर किए जाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पदोन्नतियों के पदों का आमेलन किया जाए। सहायक निदेशक का पद 6600 रुपये स्वीकृत किया जाए। पुरानी एसीपी की व्यवस्था को लागू किया जाए।
कहा कि राज्य सरकार के किसी कैबिनेट मंत्री को इन मांगों के निस्तारण को सरकार के प्रतिनिधि के रूप में त्रिपक्षीय बैठक हेतु अधिकृत किया जाए। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि इस मांग पर सीएम की ओर से सहमति व्यक्त की गई। वार्ता में अध्यक्ष पूर्णानन्द नौटियाल, महामंत्री मुकेश बहुगुणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष देवलियाल, संरक्षक सुनील दत्त कोठारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here