गढ़वाल राईफल्स के पूर्व सैनिक समुदाय के द्वारा देहरादून में मिस प्रीति नेगी का सम्मान

0
8

देहरादून।

मिस प्रीति नेगी का देहरादून में द्वितीय गढ़वाल राईफल्स के पूर्व सैनिक समुदाय द्वारा गढ़ी कैंट में सम्मान किया गया। कुमारी प्रीति नेगी साहसिक खेलों में रूची रखने वाली, खेल प्रेमी हैं और उत्तराखण्ड, रूद्रप्रयाग जिले के तिवारी सैन गाँव की रहने वाली हैं। कुमारी प्रीति नेगी, हवलदार राजपाल नेगी की बेटी हैं, जिन्होने वर्ष 2002 मे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में अपने प्राणों की आहुति दी थी। कुमारी प्रीति ने प्रवतारोहण के कई कोर्स विभिन्न संस्थानों से किये हुए हैं, और अनेक साहसिक खेलों में हिस्सा लिया है वर्ष 2018 में इन्होने माउन्ट स्टोक कांगरी पर समिट किया और अक्टूबर 2021 में हरिद्वार से केदारनाथ तक 267 किलोमीटर की यात्रा मात्र 11 घण्टों में साइकिल से कर एक क्रितीमान बनाया। देश और दूनिया की नजर तब प्रीति पर पडी जब 18 दिसम्बर 2022 की उन्होंने अकेले साईकिल पर 3 दिन मे माउन्ट किलीमनजारों को समिट किया। ऐसा करने वाली ये भारत की पहली युवती है। सभी बाधाओं और चुनौतियों से लड़ने और आवश्यक संसाधनों का प्रबंधन करके अपने सपनों को पंख देने की उनकी कहानी सभी के लिए अनुकरण करने के योग्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here