एक लाख की आबादी के अनुपात में पहाड़ों पर ज्यादा केस, देखिए क्या है पहाड़ों के जिलों में कोरोना की तस्वीर
देहरादून।
राज्य में प्रति लाख जनसंख्या कोरोना के मरीज पहाड़ी जिलों में अधिक हैं। खासतौर पर रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली में ज्यादा असर रहा है।
राज्य में जहां प्रतिलाख कोरेाना मरीजों की औसत संख्या 22 है। वही प्रति लाख जनसंख्या पहाड़ी जिले रुद्रप्रयाग में कोरोना के केस 107, पौड़ी में 54, चमोली 41 हैं। इस मामले में मैदानी जिले यूएसनगर में सबसे कम आठ, हरिद्वार में नौ है। अन्य जिलों में देहरादून 28, उत्तरकाशी 26, बागेश्वर 21, नैनीताल 21, टिहरी, 21, पिथौरागढ़ 19, अल्मोड़ा 17, चंपावत 9 है। ये आंकड़ा 30 अक्तूबर से पांच नवंबर के बीच का है। रुद्रप्रयाग में ये पांचवा मौका है, जब प्रति लाख जनसंख्या सबसे अधिक केस पाए गए हैं।