सहकारिता की अधिकतर जांच ठंडे बस्ते में, दो पूर्व एमडी के खिलाफ की गई जांच रिपोर्ट भी डंप, एसआईटी की जांच का भी अभी नहीं निकला कोई नतीजा

0
25

सहकारिता की अधिकतर जांच ठंडे बस्ते में, दो पूर्व एमडी के खिलाफ की गई जांच रिपोर्ट भी डंप, एसआईटी की जांच का भी अभी नहीं निकला कोई नतीजा

देहरादून।

सहकारिता की अधिकतर जांच ठंडे बस्ते में पड़ी हैं। किसी भी जांच पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। दो पूर्व एमडी के खिलाफ राज्य सहकारी बैंक उपाध्यक्ष को दी गई जांच भी बोर्ड के समक्ष नहीं रखी गई है। सहकारी समितियों की एसआईटी जांचें भी आधी अधूरी हैं।
राज्य सहकारी बैंक के घपलों को लेकर पूर्व में हुई तमाम जांचों पर कार्रवाई से पहले बोर्ड ने एकबार फिर उपाध्यक्ष महावीर कुकरेती को जांच सौंपी। उन्हें जल्द से जल्द जांच पूरी करनी थी। लेकिन छह महीने से अधिक का समय निकल चुका है, जांच रिपोर्ट का कहीं कुछ पता नहीं है। जबकि पूर्व जांच रिपोर्ट में कई संगीन आरोप तक अफसरों पर लग चुके थे।
इसी तरह हरिद्वार जिले की कई सहकारी समितियों की एसआईटी जांच कराई गई। एक भी जांच अभी पूरी नहीं हो पाई है। स्वयं राज्य सहकारी बैंक की हल्द्वानी मुख्यालय में एसआईटी जांच चल रही है, वो भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में इन तमाम जांचों पर सवाल उठ रहे हैं।

जांच पूरी कर दी गई है। उसे बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। अभी जांच रिपोर्ट के सम्बन्ध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। जांच समिति ने अपना काम जांच का कर दिया है।
महावीर कुकरेती, उपाध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here