एजुकेशन मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के आंदोलन को उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन का समर्थन
देहरादून।
एजुकेशन मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का अपनी मांगों के समर्थन में चलाए जा रहे आंदोलन को उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने अपना समर्थन दिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पवार और प्रदेश महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि यदि शिक्षा विभाग के आला अधिकारी, शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री तत्काल आंदोलनरत कर्मचारियों से सम्मानजनक समझौता नहीं करते हैं एवं उनकी मांगों के संबंध में तत्काल कार्यवाही नहीं करते हैं, तो आंदोलनरत कर्मचारियों के समर्थन में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन सीधी कार्रवाई को बाध्य होगा।