राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने डीएम पौड़ी को सौंपे कोरोना से बचाव के उपकरण, सामान 

0
63

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने डीएम पौड़ी को सौंपे कोरोना से बचाव के उपकरण, सामान

देहरादून।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा आज जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे को कोरोना की रोकथाम के लिए सुरक्षा उपकरण प्रदान किये गये l जिसमें 20 ऑक्सीमीटर, 2.500 मास्क, 1000 फेस सील्ड और 2.500 सेनेटाईजर थे, इस सम्बन्ध में चर्चा करते हुए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी में मोर्चा देश के साथ हैं और जरूरतमंदों के साथ है, और लगातार कोरोना संकट में जरुरतमंदों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है l जल्द ही मोर्चा द्वारा बड़ी संख्या में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से सुरक्षा उपकरण और मेडिकल किट प्रदान किये जायेंगे , इसके लिए लगातार प्रांत द्वारा जनपदों के साथ संपर्क स्थापित किया जा रहा है l
इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के गढ़वाल मण्डलअध्यक्ष श्री जयदीप सिंह रावत ने कहा कि मोर्चा द्वारा पिछले वर्ष लगातार कार्यक्रम आयोजित किये गये और इस वर्ष भी महामारी के रोकथाम के लिए घर घर जाकर सेनीटाइजर और मास्क वितरित किये जा रहे हैं l मोर्चा द्वारा प्रत्येक जनपद में कण्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं और हेल्पलाइन द्वारा पीड़ितों को मदद के पूरा प्रयास किया जा रहा है l
मोर्चा के जनपदीय संरक्षक पौड़ी श्री मंगल सिंह नेगी ने राष्ट्रीय आपदा के समय कोरोना से बचाव के लिए (सेनेटाइजर -मास्क -सोशल डिस्टेंसिंग ) का लगातार प्रयोग करने पर बल दिया, श्री नेगी ने कहा, कि कोरोना में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा सरकार के हर आह्वान को सफल बनाने में सरकार के साथ खड़ा है, हालांकि सँगठन का मुख्य उद्देश्य समय पुरानी पेंशन बहाली हेतु सँघर्ष करना है परन्तु वर्तमान नाजुक दौर में देश और मानवता के लिए खड़े होकर सहयोग करना भी सँगठन के लिए महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ. कमलेश कुमार मिश्र ने कहा कि इस समय शत प्रतिशत लोगों को वेकसीसेशन करवाना बहुत आवश्यक है इसके लिए सरकार को ठोस रणनीति बनांनी आवश्यक है। देश कोरोना की दूसरी लहर से जिस तरह जूझ रहा है, उससे अधिक से अधिक सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए.
मोर्चा के जनपद मीडिया प्रभारी प्रदीप सजवाण ने कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा कोरोना की तीसरी लहर के रोकथाम में देश से कंधे से कन्धा मिलाकर चलने को तैयार है, मोर्चा जनपद के प्रत्येक विकासखंड में कोरोना मेडिकल किट पहुँचाने का भी कार्य करेगी l
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे को कोरोना रोकथाम उपकरण सौंपने वाले शिष्टमण्डल में सीताराम पोखरियाल, जयदीप रावत, मंगल नेगी, कमलेश कुमार मिश्र, प्रदीप सजवाण, संजय नेगी, दीपक नेगी, अजीत रावत आदि शामिल थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here