नई पहल – उत्तराखंड में गैस सिलेंडर भी करेगा कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक, जानिए कैसे

0
57

नई पहल – उत्तराखंड में गैस सिलेंडर भी करेगा कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक, जानिए कैसे

देहरादून।

उत्तराखंड में गैस सिलेंडर भी करेगा कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक। जी हाँ देहरादून ज़िला प्रशासन ने कोरोना बचाव और जागरूकता को लेकर नई पहल शुरू कर दी है। जिलाधिकारी देहरादून डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कोरोना से बचाव को लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। फिर भी लोग लापरवाही बरतते हैं। घर-घर तक जागरूकता पहुंचाने के लिए गैस सिलेंडरों पर कोरोना बचाव और हेल्पलाइन नंबरों का स्टीकर लगवाया जा रहा है। कोरोना लक्षण या इससे जुड़ी सूचना भी लोग संबंधित नंबरों पर दे सकते हैं।

देहरादून जनपद में अब रसोई गैस सिलेंडर पर एक स्टीकर लगा हुआ आएगा। इस पर कोरोना बचाव की गाइडलाइन के साथ लक्षण या कोरोना की सूचना देने समेत अन्य इमरजेंसी नंबर लिखे होंगे। ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, लक्षण आने पर कोरोना जांच जरूरी। सामाजिक समारोह एवं सार्वजनिक स्थानों में जाने से बचें। कोरोना बचाव के लिए करें काम…’ स्टीकर पर ऐसे ही जागरुकता सन्देश छपे हुए हैं। इनके साथ ही स्टीकर पर बचाव के अन्य तरीके और संपर्क नंबर दिए गए हैं। जिला अधिकारी देहरादून के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग ने यह स्टीकर तैयार करवाए हैं। इन्हें जिला पूर्ति अधिकारी के जरिए सभी गैस एजेंसियों में भिजवाया गया है।

जिलाधिकारी देहरादून डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार से यह प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हर घर में एक से डेढ़ महीने में सिलेंडर बदला जाता है। ऐसे में इस योजना के जरिए सभी घरों में कोरोना बचाव की गाइड लाइन के साथ ही इमरजेंसी स्थिति में संपर्क करने के नंबर पहुंच जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here