राज्य में नहीं होगा लॉकडाउन, सीएम त्रिवेंद्र ने किया ऐलान
देहरादून। राज्य में लॉकडाउन को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने स्थिति पूरी तरह साफ करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का लॉकडाउन नहीं होगा। लॉकडाउन को लेकर उत्तराखंड सरकार केंद्र की गाइड लाइन के अनुरूप ही कदम उठाएगी। केंद्र के साथ ही वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन की गाइड लाइन का भी पालन किया जा रहा है। ऐसे में अभी लॉकडाउन को लेकर सरकार का कोई इरादा नहीं है। सीएम का ये बयान से लॉकडाउन को लेकर पिछले कई दिनों से बनी असंमजस की स्थिति दूर हो गई है।