पेंशनर्स को अप्रैल से पेंशन नहीं, उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने प्रबंधन पर उठाए सवाल 

0
29

पेंशनर्स को अप्रैल से पेंशन नहीं, उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने प्रबंधन पर उठाए सवाल

देहरादून।

उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने अप्रैल महीने से पेंशन न मिलने पर नाराजगी जताई। एसोसिएशन की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई। तय किया गया कि जल्द एमडी से मिल कर एसोसिएशन का पक्ष और समस्याओं को रखा जाएगा।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पीएस रावत ने कहा कि न तो समस्याओं का समाधान हो रहा है। न ही समय पर पेंशन का भुगतान हो रहा है। ऐसे में पेंशनर्स के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। कहा कि तीसरा महीने होने जा रहा है, बिना पेंशन भुगतान के। ऐसे में कोरोना काल में बीमार, वृद्ध पेंशनर्स के लिए बड़ा संकट खड़ा हो रखा है। इसके बाद भी प्रबंधन सुध नहीं ले रहा है। न सिर्फ पेंशन, बल्कि अन्य लंबित देय भी बकाया हैं। पेंशनर्स को समय पर रिटायरमेंट के बाद भी बकाया भुगतान नहीं हो रहे हैं।
पदाधिकारियों ने कहा कि अभी तक अटल आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड योजना का लाभ भी मिलना शुरू नहीं हुआ है। जबकि आश्वासन दिया गया था कि जल्द लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। बैठक में तय किया गया कि यदि प्रबंधन का यही रवैया रहा, तो जल्द आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि देने को दो मिनट का मौन भी रखा गया। बैठक में संरक्षक दिनेश भंडारी, ईश्वरपाल शर्मा, आरपी त्यागी, एसपीएस देवरा, एनएस रावत, एसपी खडवाल, मनमोहन नेगी, आरके कांबोज, सतीश शर्मा, डीके चतुर्वेदी, जीएस सलाल, जेके जैन, डीएन गुप्ता, आरसी उपाध्याय, आरबी मौर्य आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here