राज्य में 18 प्लस के लिए वैक्सीन नहीं, जून पहले सप्ताह से पहले वैक्सीन आने की उम्मीद कम, तब तक 18 प्लस वालों को रहना पड़ सकता है मायूस 

0
79

राज्य में 18 प्लस के लिए वैक्सीन नहीं, जून पहले सप्ताह से पहले वैक्सीन आने की उम्मीद कम, तब तक 18 प्लस वालों को रहना पड़ सकता है मायूस

देहरादून।

राज्य में 18 प्लस वालों केलिए वैक्सीन नहीं है। जून पहले सप्ताह से पहले वैक्सीन आने की उम्मीद भी कम है। तब तक 18 प्लस वालों को मायूस रहना पड़ सकता है।
राज्य में लंबे समय से 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन का टोटा बना हुआ है। दो चार दिन घिसट घिसट कर बामुश्किल अभियान चल पाया। पूरे स्टेट में पांच से छह हजार वैक्सीन ही 18 प्लस वालों को लग पाई। अब उसकी भी कमी हो गई है। केंद्र से कोई राहत नहीं मिल पा रही है। जबकि राज्य की ओर से 1.40 लाख वैक्सीन के पैसे भी जमा करा दिए गए हैं। इसके बाद भी वैक्सीन की सप्लाई नहीं हो पा रही है।
युवाओं का टीकाकरण केंद्रों से लौटना पड़ रहा है। 18 प्लस के लिए ग्लोबल टेंडर भी किए गए हैं, लेकिन पहले चरण में कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में टेंडर को आगे बढ़ाया गया है। साथ ही कंपनियों से भी संपर्क साधा जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द सप्लाई शुरू हो सके। क्योंकि 18 प्लस वालों के वैक्सीनेशन में बड़ी दिक्कतें आ रही हैं। पहले तो स्लॉट बुक करने में ही पसीने छूट रहे हैं। 45 प्लस वालों का वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। लेकिन स्लॉट मिनटों में ही फुल हो जा रहा है। ऐसे में बुकिंग के लिए भी दिक्क्त पेश आ रही है।

18 प्लस का वैक्सीनेशन 2.61 लाख
राज्य में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन 2.61 लाख हो चुका है। एक डोज लगाने वालों की संख्या 2.18 लाख पहुंच चुकी है। दोनों डोज लगाने वालों की संख्या 6.82 लाख पहुंच चुकी है। शुक्रवार को 17629 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here