अशासकीय कॉलेज के शिक्षण तथा शिक्षणेतर कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा जी से उनके आवास पर मुलकात की

0
199

जीटी रिपोर्टर देहरादून

आज दिनांक 7 दिसंबर 2020 को 18 अशासकीय कॉलेज के शिक्षण तथा शिक्षणेतर कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं ,जिसमें वह अपना माँग पत्र राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद तथा प्रदेश के मंत्रियों को भी दे चुके हैं, परंतु अभी भी अशासकीय कॉलेजों की मांग को लेकर कोई ठोस निर्णय सरकार के स्तर पर नहीं किया गया है ,इसी क्रम में आज एक शिक्षक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा जी से उनके आवास पर मिला, जिसमें 1973 के उत्तर प्रदेश एक्ट जो उत्तराखण्ड में 2005 में अंगीकृत यथावत अंगीकृत किया गया है, में सरकार द्वारा किए जा रहे बदलाव तथा अंब्रेला एक्ट में प्रावधानों को लेकर चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल में श्री विवेकानंद खंडूरी जी, डॉ पुष्पा खंडूरी ,डॉ डीके त्यागी, डा राजेश पाल , डॉ हरबीर सिंह रंधावा, डॉ एच बी पंत, डॉ संदीप नेगी, डा हरीश चंद्रा, डॉ वी के डंग, डॉ एस पी मित्तल, विवेक त्यागी, डॉ रवि शरण दीक्षित आदि रहे। इसी के साथ साथ पिछले 1 सप्ताह से जारी काली पट्टी बांधकर कॉलेजों में धरना प्रदर्शन हुआ जिसमें कॉलेजों के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भागीदारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here