अब एमएलए हॉस्टल में भी प्रवेश हुआ प्रतिबंधित

0
130

अब एमएलए हॉस्टल में भी प्रवेश हुआ प्रतिबंधित
देहरादून। सचिवालय के बाद अब विधायक आवास को भी बाहरी लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अब विधायक आवास में प्रवेश नहीं मिलेगा। सिर्फ यहां रहने वालों और कर्मचारियों को ही प्रवेश मिलेगा।
विधायक हॉस्टल में विधायकों के परिजन भी रहते हैं। ऐसे में पूरे परिसर में आवाजाही नियंत्रित किए जाने की मांग को लेकर विधायक केदार रावत, पूरन फर्त्याल, चंदन रामदास, महेश नेगी, सुरेंद्र सिंह जीना, प्रेम सिंह राणा ने राज्य संपत्ति अधिकारी दीपेंद्र चौधरी को पत्र लिखा। पत्र में सिर्फ हॉस्टल से बाहर के लोगों को प्रवेश न देने की मांग की। नियमित रूप से सेनेटाइजेशन कराने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की मांग की। विधायकों की मांग पर राज्य संपत्ति अधिकारी ने तत्काल निवास पर बाहरी लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया। बाहरी लोगों के रूप में सिर्फ डॉक्टर और दूसरे जरूरी लोगों को ही प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए। व्यवस्था अधिकारी को नगर निगम के साथ साफ सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विधायकों ने अनधिकृत आवाजाही को प्रतिबंधित करने की मांग की थी। विधायक धर्मपुर विनोद चमोली के कोरेाना पॉजिटिव आने के बाद विधायक हॉस्टल में विशेष एहतियात बरता जा रहा था। विधायक चमोली एमएलए हॉस्टल वाले आवास को कार्यालय के रूप में संचालित कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here