शहरी गरीबों को आठ हजार नहीं, अब 100 रुपये में पानी का कनेक्शन, सीएम त्रिवेंद्र की घोषणा के बाद मलिन बस्तियों में रहने वाली लाखों की आबादी को मिलेगा बड़ा लाभ, सामान्य संवर्ग के साथ ही एससी एसटी को भी मिलेगी राहत
देहरादून।
राज्य की शहरी गरीब आबादी को पानी का कनेक्शन आठ हजार रुपये की जगह सिर्फ 100 रुपये में मिलेगा। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस घोषणा का लाभ शहरों में लाखों की संख्या में मलिन बस्तियों में रहने वाली आबादी को मिलेगा। सामान्य संवर्ग के साथ ही एससी एसटी लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
अभी राज्य में एससी एसटी को शहरी क्षेत्र में पानी का कनेक्शन 1000 रुपये में मिलता है। जबकि सामान्य संवर्ग के लोगों को 200 वर्ग मीटर भूमि पर भवन के लिए पानी का कनेक्शन लेने पर आठ हजार रुपये चुकाने होते हैं। भले ही मकान कोई करोड़पति बना रहा हो या बीपीएल परिवार। अब गरीबों को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बहुत बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। सिर्फ 100 रुपये में पानी का कनेक्शन मिलने से गरीबों को घर बनाने में एक बड़ी सहूलियत मिलेगी। जिन लोगों के पुराने घर हैं, उन्हें भी अपना पेयजल कनेक्शन नियमित कराने में आसानी होगी।
इस घोषणा का सबसे बड़ा लाभ राज्य की मलिन बस्तियों में रहने वाली आबादी को मिलेगा। तो देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल समेत पहाड़ के जिलों में गांव से शहरी क्षेत्र की ओर आकर मकान बनाने वालों को भी लाभ मिलेगा। सामान्य संवर्ग के साथ ही एससी एसटी की आठ हजार रुपये की बचत होगी।
जल संस्थान को होगा सालाना 30 करोड़ का नुकसान
पेयजल कनेक्शन को लेकर सरकार की घोषणाओं के कारण जल संस्थान का आर्थिक गणित गड़बड़ाना तय है। सरकार ने पहले ग्रामीण क्षेत्रों में एक रुपये में पानी का कनेक्शन देने की घोषणा की। अब शहरी गरीबों को 100 रुपये में कनेक्शन मिलेगा। इसका सीधा असर जल संस्थान के सालाना राजस्व पर पड़ेगा। जल संस्थान के सालाना 230 करोड़ के राजस्व में 25 प्रतिशत राजस्व नये कनेक्शनों से ही आता है।



