ई मीटिंग से अफसरों पर कसेगी नकेल, लक्ष्य पूरा होने वाले दिन ही मिलेगा अलर्ट अलार्म
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
सरकारी बैठकों के बाद सो जाने वाले अफसरों की नींद अब खराब होगी। बैठकों में दिए जाने वाले लक्ष्यों को उन्हें अब हर हाल में पूरा करना होगा। तय लक्ष्य की समय सीमा पूरी होते ही सम्बन्धित अफसर के मोबाइल पर अलर्ट आ जाएगा। ई मीटिंग सॉफ्टवेयर सिस्टम में इसकी व्यवस्था की गई है। सीएम ऑफिस की बैठक ई मीटिंग सॉफ्टवेयर पर होंगी। इसकी वेबसाइट emeeting.uk.gov.in है। ई-मीटिंग तकनीक से बैठक का एजेंडा, कार्यवृत्त ऑनलाईन स्टोर होंगे। बैठक के आयोजन को अधिकृत अधिकारी, बैठक की तैयारियों एवं बैठक के समय दिखाये जाने वाले डाटा को मीटिंग से पूर्व वैरिफाई करेंगे। मीटिंग में शामिल होने वाले अधिकारियों की उपस्थिति ऑन लाईन दर्ज होगी। मीटिंग में दिए गए लक्ष्यों की समय सीमा पूरी होने पर ऑटोमैटिक अलर्ट ईमेल और एसएमएस अफसरों को मिलेंगे।





