पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की एनपीएस समाप्त करने की मांग, पुरानी पेंशन बहाली को दबाव तेज, आंदोलन को बनाया माहौल
देहरादून।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) समाप्त करने की मांग तेज कर दी है। पुरानी पेंशन बहाली को दबाव तेज करते हुए आंदोलन का माहौल बनाया है। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने एनपीएस समाप्त करने की मांग को लेकर दबाव तेज कर दिया है। सचिवालय में हुई बैठक में जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई।
बैठक में अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि 15 मार्च तक सचिवालय शाखा के सभी कर्मचारियों की सदस्यता संवर्गवार शत प्रतिशत पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सचिवालय में लगातार बैठकों का आयोजन होगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों में सभी सदस्यों का शामिल होने का आह्वान किया गया।
बैठक में सचिवालय संघ महासचिव विमल जोशी, प्रचार सचिव राकेश महर, संप्रेक्षक अरविंद कुमार का सम्मान किया गया। बैठक में अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, महासचिव मगन चंद्र राणा, दिशांत, संदीप मोहन चमोला, संजय शर्मा, राजीव नयन पांडे, विजेंद्र, कमल कुमार, विजेंद्र रावत, राजकुमार पाठक, ममता आर्य, विमल जोशी, रणजीत रावत, अनुज चमोली, प्रवीण चंद्र आर्या, मधु बिष्ट, प्रभा राणा, निशा मिश्रा, नीलिमा, विजया राणा, देवेंद्र कुमार, कैलाश तिवारी, राजेंद्र तिवारी, चंद्रमोहन, गोविंद, राजेंद्र रतूड़ी मौजूद रहे। विधायक सुरेश राठौर ने भी पुरानी पेंशन का समर्थन किया। सीएम को पत्र भेज कर पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की।