पुरानी पेंशन बहाली को एकजुट हुए कर्मचारी, तेज किया आंदोलन जनप्रतिनिधियों से जुटाया समर्थन
देहरादून।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने जनप्रतिनिधियों से समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। विधायक विनोद चमोली को ज्ञापन सौंपा गया। आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पत्र के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की रविवार को धर्मपुर कार्यालय पर पहले बैठक हुई। बैठक में आंदोलन को आगे बढ़ाने को संगठन को सक्रिय बनाने पर जोर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूती दी जाए। जिन जिलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाना है, वहां तेजी लाई जाए। जनप्रतिनिधियों से संकल्प पत्र भरवाए जाएं।
बैठक के बाद विधायक विनोद चमोली को कर्मचारियों के पक्ष से अवगत कराया गया। बताया गया कि नई पेंशन योजना पूरी तरह कर्मचारी विरोधी है। 30 साल की नौकरी के बाद भी कर्मचारी को पेंशन के नाम पर कुछ नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने को पुरानी पेंशन योजना को ही हर हाल में बहाल किया जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, महामंत्री मुकेश रतूड़ी, पुष्करराज बहुगुणा, जगमोहन सिंह, शांतनु शर्मा, सूर्य सिंह पंवार, मनोज अवस्थी, सुनील गोसाईं, विनोद प्रसाद पैन्यूली, भोला दत्त सेमवाल, मदन मोहन सेमवाल, साकेत बर्थवाल, आशीष डिमरी, केशवानंद, संदीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।