पुरानी पेंशन को लेकर संगठनों को साथ जोड़ने की तैयारी, प्रदेश कार्यकारिणी को भी दिया गया विस्तार 

0
34

पुरानी पेंशन को लेकर संगठनों को साथ जोड़ने की तैयारी, प्रदेश कार्यकारिणी को भी दिया गया विस्तार

देहरादून।

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी को विस्तार दिया गया। साथ ही अपने साथ राज्य के नौ बड़े कर्मचारी संगठनों का समर्थन दिखाया गया। संगठन के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन, पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, वैयक्तिक सहायक अधिकारी महासंघ, सिंचाई कर्मचारी महासंघ, ड्राइंग सर्विसेज फैडरेशन,वाहन चालक महासंघ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महासंघ साथ खड़ा है।
कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एकमात्र संगठन एनएमओपीएस है। इसके तहत जिला स्तर पर आंदोलन को तेज किया जा रहा है। संगठन की कार्यकारिणी को विस्तार दिया गया। प्रकाश टाकुली को उपाध्यक्ष, सूर्य सिंह पंवार प्रांतीय प्रवक्ता, राकेश सिंह मेहर संगठन मंत्री गढ़वाल, राजेंद्र रतूड़ी प्रवक्ता गढ़वाल, पंकज मेहरा सह प्रभारी कुमाऊं मंडल, विनोद पैन्यूली प्रभारी टिहरी बनाए गए। बैठक में हरीश चंद्र नौटियाल, रमेश चंद्र रमोला, सुनील दत्त कोठारी, प्रताप सिंह पंवार, पंचम सिंह बिष्ट, पूर्णानंद नौटियाल, अनंतराम शर्मा, संदीप मौर्य, सबर सिंह रावत, मुकेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here