औली में विंटर गेम्स के लिए हो जाएं तैयार, कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगा आयोजन, पर्यटकों के लिए सबसे बेहतर विकल्प, पर्यटन मंत्री ने साहसिक खेलों की गतिविधियां बढ़ाने के दिए निर्देश
देहरादून।
औली में विंटर गेम्स की तैयारी शुरू हो गई है। पर्यटकों को आकर्षित करने को पर्यटन विभाग यहां विंटर गेम्स का आयोजन करेगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने औली में साहसिक खेलों की गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि औली देश के सर्वश्रेष्ठ चुनिंदा विंटर डेस्टिनेशंस में से एक है। ऐसे में औली स्की रिजॉर्ट और हिल स्टेशन विंटर टूरिज्म को तैयार है। औली में हर साल विंटर गेम्स फेस्टिवल का आयोजन होता है। इस बार कोविड को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाएगा। ताकि पर्यटक औली में प्रकृति की खुबसूरती का आनंद उठा सकें। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य में अब यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सर्दियों के अवकाश का इस्तेमाल करने के लिए औली एक बेहतर विकल्प है। यहां सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रकृति का आनंद उठाया जा सकता है।
ऐडवेंचर गतिविधियों को खोलने के बाद उत्तराखंड की ऐडवेंचर एजेंसियों ने स्कीइंग स्ट्रेचिस के लिए बुकिंग लेना शुरु कर दिया है। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए एडवेंचर टूर एजेंसियों को अपने कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि गतिविधियों के संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए। स्वास्थ्य संबंधी अन्य उपायों के भी इंतजाम किए गए हैं। जैसे थर्मल स्क्रीनिंग, शारीरिक दूरी, चेहरे को मास्क शील्ड से ढकना। औली में स्कीइंग के प्रभारी कमल किशोर डिमरी ने बताया कि सरकार ने पर्यटकों को आने की अनुमति दे दी है। ऐसे में लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं। औली आने वाले पर्यटक एशिया की सबसे लंबी गोंडोला राइड का मजा लेते हुए जोशीमठ से औली पहुंच सकते हैं।