गोल्डन कार्ड पर वार्ता वाले दिन अध्यक्ष ने लिया अवकाश, कर्मचारी भड़के, अधिकारी कर्मचारी शिक्षक महासंघ ने स्वास्थ्य मंत्री आवास घेराव का किया ऐलान, सरकार पर लगाया गोल्डन कार्ड के नाम पर कर्मचारियों को ठगने का आरोप

0
32

गोल्डन कार्ड पर वार्ता वाले दिन अध्यक्ष ने लिया अवकाश, कर्मचारी भड़के, अधिकारी कर्मचारी शिक्षक महासंघ ने स्वास्थ्य मंत्री आवास घेराव का किया ऐलान, सरकार पर लगाया गोल्डन कार्ड के नाम पर कर्मचारियों को ठगने का आरोप


देहरादून।

गोल्डन कार्ड की विसंगतियों के मुद्दे पर मंगलवार को उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक महासंघ की स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया से वार्ता नहीं हो पाई। ऐन मौके पर महासंघ अध्यक्ष दीपक जोशी को जानकारी दी गई कि अध्यक्ष के अवकाश पर होने के कारण वार्ता नहीं हो पाएगी। इस पर महासंघ ने सख्त एतराज जताया। सरकार पर गोल्डन कार्ड के नाम पर कर्मचारियों को ठगने का आरोप लगाया। महासंघ ने तय किया कि जल्द यमुना कालोनी स्थित स्वास्थ्य मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इसके बाद सचिवालय का घेराव होगा।
महासंघ अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि आठ अगस्त को स्वास्थ्य प्राधिकरण का घेराव किया गया था। उस दौरान प्राधिकरण अध्यक्ष से हुई वार्ता में तय हुआ था कि 16 अगस्त को दोबारा बैठक होगी। इसमें एक सप्ताह में उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी। इसके बावजूद तय समय पर प्राधिकरण कार्यालय में कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहा। उल्टा बताया गया कि अध्यक्ष अवकाश पर हैं। जिसकी पूर्व में महांसघ को कोई सूचना नहीं दी गई।
कहा कि गोल्डन कार्ड पर स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर की गई बैठक में तय किया गया कि स्वास्थ्य महानिदेशक की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी। इसी के बाद महासंघ के साथ बैठक से बचने को प्राधिकरण अध्यक्ष ने अवकाश दिखाया। ये सीधे तौर पर प्रदेश भर के कर्मचारियों और पेंशनर्स की अनदेखी है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके विरोध में जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री के आवास, कार्यालय का घेराव होगा। इसके बाद भी यदि सरकार नहीं चेती, तो सचिवालय का घेराव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here