गाँधी जयंती के अवसर पर श्री गुरु राम राय पी0जी0 कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

0
27

देहरादून

श्री गुरू राय पी0जी0 कॉलेज देहरादून
एन0एस0एस0 एक दिवसीय शिविर का आयोजन


आज दिनाँक 02 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर श्री गुरु राम राय पी0जी0 कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवियों को जागरूक मतदाता बंनने की शपथ दिलवाने के साथ किया। प्राचार्य ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए गाँधीजी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया। चीफ प्रोक्टर डॉ एच् वी पंत ने छात्रों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया और महाविद्यालय में हमेशा कोविड नियमों का पालन करने को कहा।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राज बहादुर ने स्वयंसेवियों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का वहन करते हुए समाजसेवा के प्रति सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया । इसके बाद स्वयंसेवीयों द्वारा कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 श्यामवीर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण श्री प्रदीप सिंह, कॉलेज के प्राध्यापक डॉ0 संदीप नेगी, डॉ0 सुमंगल सिंह, डॉ0 वी0एस0 रावत, डॉ0 एस0 के0 पडालिया, डॉ0 एच0 सी0 जोशी, डॉ0 ए0पी0 सिंह, डॉ0 राकेश धौण्डियाल, डॉ विवेक कुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर एनसीसी ऑफीसर डॉ महेश कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता अभियान चलाकर कॉलेज प्रांगण की सफाई की और पौधरोपण के समय लगाये गये पेड़ो की गुड़ाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here