राजधानी दून के आर्मी स्थित फायरिंग रेंज में हुए धमाके के बाद एक व्यक्ति की मौत
देहरादून।
राजधानी दून के आर्मी स्थित फायरिंग रेंज में हुए धमाके के बाद एक व्यक्ति की मौत हुई है।शाम 19 20 बजे स्थानीय निवासी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में आर्मी फायरिंग रेंज मालदेवता रोड के अंदर पड़ा है उक्त सूचना पर तुरंत थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची उक्त मौका महाराणा प्रताप चौक से आगे मालदेवता रोड पर आर्मी फायरिंग रेंज के अंदर करीब डेढ़ किलो मीटर नदी के पास का है
मौके पर देखा तो एक व्यक्ति जिसका सर व चेहरा बुरी तरह से फटा हुआ था एवं जांच करने पर पूछताछ करने पर जिसका नाम अमित राणा पुत्र स्वर्गीय अशोक राणा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी रांझावाला थाना रायपुर बताया गया।