वन रैंक वन पेंशन सुविधा को बताया एसोसिएशन की जीत, सचिव ऊर्जा और एमडी का आभार
देहरादून।
ऊर्जा ऑफिसर्स, सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने पॉवर सेक्टर में वन रैंक, वन पेंशन और लेखाकार के पद पर पदोन्नति देने पर प्रबंधन का आभार जताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि एसोसिएशन की दोनों प्रमुख मांगों को निगम प्रबंधन और शासन ने पूरा कर दिया है। इसके लिए लंबे समय से दबाव बनाया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि संगठन की प्रमुख मांगों में हमेशा वन रैंक, वन पेंशन और सहायक लेखाकार से लेखाकार के पद पर जल्द प्रमोशन किया जाना प्रमुख रहा। शासन स्तर पर भी इन मांगों के निस्तारण को लेकर सचिव ऊर्जा से वार्ता हुई। इस पर आश्वासन दिया गया था कि मांगे जल्द पूरी होंगी। मांगों को पूरा करने के लिए उठाए गए कदम पर सचिव ऊर्जा राधिका झा और एमडी नीरज खैरवाल का आभार जताया गया। पत्र के माध्यम से आभार जताने वालों में डीसी गुरुरानी, सीआर पुरोहित, दीपक पांडे, सतीश कांडपाल, दीपक शैली, गंगा सिंह, संजीव कुमार, मनोज रावत, सतीश जोशी, पारुल कुमार, डीके आर्या, गोविंद बिष्ट आदि मौजूद रहे।