ग्लोबल टेंडर में आई सिर्फ एक कंपनी, जांचे जा रहे दस्तावेज
देहरादून।
राज्य सरकार ने 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन खरीदने को ग्लोबल टेंडर किया था। कई बार टेंडर की तारीख आगे बढ़ाने के बाद भी कंपनियां दिलचस्पी नहीं ले रही थी। बाद में केंद्र सरकार ने ही ऐलान कर दिया कि अब 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन केंद्र ही उपलब्ध कराएगा। इसके बावजूद 11 तारीख को खुले ग्लोबल टेंडर में एक कंपनी ने आवेदन किया है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि अभी कंपनी के कागजातों की पड़ताल की जा रही है। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा कि सरकार को इस मामले में करना क्या है।