पेयजल पेंशनर्स को अक्तूबर की मिलेगी पेंशन,उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने जताया आभार
देहरादून।
उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मिल कर अपना पक्ष रखा। तीन महीने से पेंशन न मिलने से पेश आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। इसके बाद एमडी जल निगम आर राजेश कुमार से मुलाकात की। बताया गया कि अक्तूबर महीने की पेंशन का भुगतान कर दिया गया है।
प्रांतीय अध्यक्ष पीएस रावत ने बताया कि अक्तूबर महीने से पेंशन नहीं मिली है। सातवें वेतनमान के एरियर का भी भुगतान नहीं हुआ है। ग्रेच्युटी, राशिकरण तक का भुगतान नहीं हो रहा है। इससे कर्मचारियों की वित्तीय स्थिति बेहद खराब है। न ही संघ भवन के लिए स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पर बताया गया कि अक्तूबर महीने की पेंशन का चैक जारी कर दिया गया है। जो जल्द खातों में पहुंच जाएगा। नवंबर और दिसंबर का भुगतान भी जल्द किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष पीएस रावत, किशनलाल, जीडी जोशी, एसपीएस देवरा, एमएल गुप्ता, मनमोहन सिंह नेगी, ईश्वरपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।