जल निगम में पेंशनर्स को दो महीने से पेंशन नहीं, जल निगम पेयजल अधिकारी एवं कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा
देहरादून।
पेयजल अधिकारी एवं कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन ने सितंबर, अक्तूबर महीने की पेंशन न मिलने पर नाराजगी जताई। प्रबंधन के झूठे आश्वासन को अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाए।
एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीन सिंह रावत ने कहा कि तय हुआ था कि पेंशनर्स को समय पर पेंशन भुगतान किया जाएगा। इसके बाद भी दीवाली जैसे प्रमुख त्यौहार में भी दो महीने की पेंशन का भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में बिना पेंशन के पेंशनर्स की वित्तीय स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। न तो पेंशन दी जा रही है। न ही एरियर का भुगतान हो रहा है। जनवरी में रिटायर हुए पेंशनर्स को भी रिटायरमेंट के लाभ नहीं मिल पाए हैं। अभी पेंशन तक मंजूर नहीं हुई है। एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 के बीच रिटायर हुए पेंशनर्स को ग्रेच्युटी का लाभ नहीं मिल पाया है। राशिकरण की सुविधा बहाल नहीं की गई है। मंडलीय लेखाकारों को एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। आश्वासन दिया गया था कि जल्द बोर्ड बैठक में सभी प्रस्ताव मंजूर किए जाएंगे, लेकिन अभी तक बोर्ड बैठक की ही कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में आंदोलन ही एकमात्र विकल्प शेष बचा है।