न्यायालय के आदेश अनुसार ब्याज समेत हो पेंशन का भुगतान, जल निगम में पेंशन, ग्रेच्युटी का समय पर भुगतान न होने पर पेंशनर्स ने बनाया दबाव, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सख्ती से लागू किए जाने की जल निगम प्रबंधन से की मांग
देहरादून।
पेयजल निगम पेंशनर्स एसोसिएशन ने समय पर पेंशन न मिलने और देरी से भुगतान ब्याज सहित किए जाने को लेकर दबाव बढ़ा दिया है। एसोसिएशन ने साफ किया कि यदि जल्द समय पर भुगतान नहीं हुए तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना पर कोर्ट में रिट दाखिल की जाएंगी।
एसोसिएशन के संरक्षक योगेंद्र सिंह ने कहा कि कोर्ट साफ कर चुका है कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद सभी लाभ समय पर उपलब्ध कराए जाएं। बावजूद इसके क्यों समय पर भुगतान नहीं किए जा रहे हैं। क्यों वर्ष 2016 के पेंशनर्स को ग्रेच्युटी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। हर महीने पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ता है। एक महीना तो दूर तीन महीने में भी समय पर पेंशन उपलब्ध नहीं होती। ये सीधे तौर पर न्यायालय की अवमानना है। इसके खिलाफ जल्द कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की जाएंगी।