पेंशनर्स ने की अटल आयुष्मान योजना का अंशदान कम करने की मांग, गोल्डन कार्ड बनाने को केंद्र बढ़ाने की मांग 

0
72

पेंशनर्स ने की अटल आयुष्मान योजना का अंशदान कम करने की मांग, गोल्डन कार्ड बनाने को केंद्र बढ़ाने की मांग

देहरादून।

गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन उत्तराखंड ने अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में पेंशनर्स के लिए अंशदान कम करने की मांग की। कहा कि गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए केंद्र बढ़ाए जाएं। इसके लिए हाईस्कूल, इंटर कालेज, अस्पतालों में कार्ड बनाए जाएं। पेंशनर्स के सहयोग को संस्थाओं की मदद ली जाए।
आर्गेनाईजेशन के प्रदेश महामंत्री बची सिंह रावत ने कहा कि कर्मचारियों के समान पेंशनर्स से अंशदान न लिया जाए। क्योंकि पेंशनर्स को वेतन का 50 प्रतिशत ही पेंशन मिलती है। ऐसे में कर्मचारियों की तुलना में पेंशनर्स से 50 प्रतिशत ही मासिक अंशदान लिया जाए। पूर्व आदेश निरस्त करते हुए नया संशोधित आदेश जारी हो। अंशदान 200 रुपये लिया जाए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्पीड़न करने की बजाय राहत दी जाए। पेंशनर्स को आंदोलन के लिए मजबूर न किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने में पर्वतीय क्षेत्रों में पेंशनर्स को दिक्कत न हो, इसके लिए कार्ड बनाने वाले केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। ताकि जल्द से जल्द अधिक से अधिक कार्ड बनाए जा सकें।
उन्होंने पेंशनर्स से भी अपील करते हुए कहा कि सभी जल्द से जल्द अपने गोल्डन कार्ड बनवाएं। इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जाए। कोषागार में अपना पूरा रिकॉर्ड जेआरडी नंबर, आधार कार्ड, आईडी, फोटो पहचान पत्र से जुड़ी जानकारियां अपडेट कराएं। अपने पूरे परिवार का ब्यौरा उपलब्ध कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here