आयुष्मान योजना का लाभ न मिलने से पेंशनर्स परेशान, उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने समय पर पेंशन भुगतान न होने पर भी जताई नाराजगी
देहरादून।
उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने आयुष्मान योजना समेत समय पर पेंशन का भुगतान न होने पर नाराजगी जताई। इसके लिए प्रबंधन से लेकर शासन को जिम्मेदार ठहराया।
एसोसिएशन की हुई वर्चुअल ऑनलाइन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पीएस रावत और महामंत्री प्रवीन सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में हुए समझौतों का पालन नहीं हो रहा है। अभी तक आयुष्मान योजना का लाभ मिलना शुरू हो पाया है। इससे पेंशनर्स को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 के बीच रिटायर हुए पेंशनर्स को ग्रेच्युटी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। समय पर बकाया शेष भत्तों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पेयजल निगम के कर्मचारियों को कोरोना काल में आवश्यक सेवा के कर्मचारी मानते हुए प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बैठक में अवधेश कुमार, जीडी जोशी, पीके शुक्ला, दिनेश भंडारी, एपी जोशी, आरके कांबोज, एससी पंत, जीपी पुरोहित, हर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
दो महीने में 18 सदस्यों का निधन
बैठक में दो महीने के भीतर एसोसिएशन के 18 सदस्यों का निधन होने पर श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया। एसोसिएशन ने सदस्यों के निधन पर शोक प्रकट किया।