पिटकुल ने जीता 106 करोड़ का आर्बिटेशन केस, तीन वर्ष तक चले केस में पिटकुल के हाथ लगी जीत
देहरादून।
श्रीनगर काशीपुर 400 केवीए लाइन का कोबरा कंपनी के साथ चले आ रहे विवाद में आर्बिटेशन केस में पिटकुल को जीत मिली। इससे 106 करोड़ का आर्बिटेशन केस पिटकुल ने जीता।
सचिव ऊर्जा राधिका झा ने बताया कि 400 केवीए लाइन के लिए पिटकुल ने विदेशी कंपनी कोबरा स्पेन के साथ 530.62 करोड़ का करार किया। करार की शर्तों के अनुरूप 106.125 करोड़ की अग्रिम मोबलाईजेशन बैंक गारंटी और परफारमेंस बैंक गारंटी जमा की गयी। निर्माण कार्य में कंपनी की विफलता के कारण दोनों बैंक गारंटी जब्त कर ली गई। करार को निरस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के खिलाफ कंपनी आर्बिटेशन में गई।
आर्बिटेशन में 38 तारीखों में चली सुनवाई में फैसला पिटकुल के पक्ष में आया। तय किया गया कि 89.10 करोड़ पिटकुल को और 17.02 करोड़ कोबरा कंपनी को दिए जाएंगे। इस जीत के लिए सचिव ऊर्जा ने पिटकुल की पूरी टीम को बधाई दी।