पुरानी पेंशन बहाली को किया पौधारोपण, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पूरे देश में चलाया अभियान

0
27

पुरानी पेंशन बहाली को किया पौधारोपण, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पूरे देश में चलाया अभियान


देहरादून।

पुरानी पेंशन बहाली को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पूरे देश भर में पौधारोपण अभियान चलाया। इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी अभियान चलाया गया।
राज्य के सभी जिलों में मोर्चा की इकाइयों ने पौधे रोपे। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि जिस प्रकार पर्यावरण के लिए पेड़, पौधे जरूरी हैं, उसी प्रकार प्रत्येक कर्मचारी के लिए बुढ़ापे में उसकी लाठी पुरानी पेंशन आवश्यक है। प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की जागरूकता को ये कार्यक्रम चलाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपीएस रावत ने बताया कि पूरे देश में ये कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। अभियान में डीसी पसबोला, बबीता रानी, रणवीर सिंह, कमलेश कुमार मिश्र, जयदीप रावत, नरेश कुमार भट्ट, जसपाल सिंह रावत, रश्मि गौड़, दिलबर सिंह रावत, योगेश घिल्डियाल, अनिल जोशी, सुबोध नेगी, सतीश बलूनी, दीपक गोदियाल, प्रदीप सजवाण, माखन लाल शाह, गुरुदेव रावत, रविशंकर गुसाईं, अवंतिका पोखरियाल, नीलम बिष्ट, शशि चौधरी, अंकित रौथाण, प्रवीण घिल्डियाल, रवि बगोटी, प्रमोद नेगी, भवान सिंह नेगी, शंकर भट्ट, दुर्गा प्रसाद भट्ट, मुरली मनोहर भट्ट, पूर्ण सिंह, देवेंद्र बिष्ट, अनिल बडोनी, योगिता पंत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here