आम आदमी को निशुल्क बिजली देने की तलाशी जाएंगे संभावनाएं: हरक सिंह, नये ऊर्जा मंत्री हरक सिंह ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं, कृषि, उद्यान, डेयरी को भी रियायती बिजली देने पर फोकस
देहरादून।
आम आदमी को निशुल्क बिजली देने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। नये ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए साफ किया कि उनका पूरा फोकस आम आदमी पर रहेगा। कुछ ऐसा रास्ता निकाला जाएगा, जिससे ऊर्जा निगम को घाटा भी न हो और आम आदमी को लाभ भी मिल सके।
ऊर्जा मंत्री हरक सिंह ने कहा कि 25 हजार रुपये वेतन वाले लोगों को राहत मिल सके, कुछ इस तरह का रास्ता निकाला जाएगा। अभी उन्हें विभाग मिला है। पहले वो इसकी समीक्षा करेंगे। विभाग का अध्ययन करेंगे। अफसरों से पूरा ब्यौरा लिया जाएगा। आम आदमी के साथ ही खेती किसानी करने वाले लोगों को भी राहत दी जाएगी। कृषि, उद्यान, डेयरी सेक्टर में बिजली की दरों को रियायती किया जाएगा। ताकि आम किसानों को लाभ मिल सके। कृषि से जुड़े कई सेक्टरों में अभी सामान्य बिजली दरें नहीं वसूली जा रही। इस सेक्टर पर विशेष फोकस रहेगा। कहा कि कुल मिला कर आम आदमी और राज्य के विकास को बढ़ावा देने में ऊर्जा विभाग की भूमिका को बढ़ाया जाएगा।
कैसे ऊर्जा विभाग को मजबूत किया जाए, इस दिशा में प्रयास किया जाएगा। इसके लिए ठोस प्लानिंग की जाएगी। ऊर्जा निगम को घाटे से उबारा जाएगा। इसके लिए लाइन लॉस कम किया जाएगा। लाइन लॉस कम किए जाने को हर संभव प्रयास किए जाएंगे। बिजली चोरी पर सख्ती बरती जाएगी। बिजली चोरी न हो, इसके लिए ठोस इंतजाम किए जाएंगे।