सीएम स्टाफ में निजी सचिवों की तैनाती
देहरादून।
सीएम तीरथ सिंह रावत के निजी स्टाफ में नई टीम की तैनाती शुरू हो गई है। सोमवार को निजी सचिव संवर्ग के पांच अफसरों को तैनाती दी गई। वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव सुरेंद्र कुमार को अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार के ऑफिस से सीएम ऑफिस निजी स्टाफ में भेजा गया। वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान, वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र बसेड़ा, निजी सचिव कबीर अंसारी, अपर निजी सचिव सुनील कुमार को निजी स्टाफ में भर्ती किया गया।