बिजली कर्मचारियों ने दोबारा आंदोलन की दी चेतावनी, विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने निगमों के प्रबंधन को याद दिलाया वादा, 14 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई न होने पर 27 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा आंदोलन
देहरादून।
बिजली कर्मचारियों ने ऊर्जा के तीनों निगमों के प्रबंधन को दोबारा आंदोलन की चेतावनी दे दी है। विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने साफ किया कि यदि 27 अगस्त तक मांगों का निस्तारण नहीं होता, तो दोबारा आंदोलन तय है।
मोर्चा की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि मांगों के निस्तारण को 15 दिन की समय सीमा तय की गई थी। इसमें निगम स्तर की मांगों का निस्तारण होना था। एक भी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। तय हुआ कि इस सम्बन्ध में ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा जाए। मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने यूपीसीएल एमडी दीपक रावत और एमडी यूजेवीएनएल संदीप सिंघल से भी अलग अलग मुलाकात की। बताया कि यदि 14 सूत्रीय मांगों का निस्तारण 27 अगस्त तक पूरा नहीं होता, तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी।
निगम प्रबंधन स्तर से बताया गया कि मांगों के निस्तारण से जुड़े प्रस्ताव बना दिए गए हैं। जल्द कार्रवाई की जाएगी। शासन स्तर की मांगों पर शासन स्तर पर विचार हो रहा है। कर्मचारियों की बैठक में तय हुआ कि 27 अगस्त से पूर्व दोबारा बैठक होगी। इसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। जब तक पुरानी एसीपी 9, 14, 19 वर्ष का लाभ, पुरानी पेंशन और एई को तीन, जेई को दो और टीजी टू को नियुक्ति पर एक स्पेशल इंक्रीमेंट नहीं दिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में संयोजक इंसारुल हक, अमित रंजन, कार्तिकेय दुबे, पंकज सैनी, भानू जोशी, भगवती प्रसाद, केहर सिंह, विनोद कवि, राकेश नेगी, नत्थू सिंह रवि, अशोक जोशी, सोहन लाल शर्मा मौजूद रहे।