गढ़वाल लोकसभा सांसद तीरथ रावत ने किया पॉवर इंजीनियर्स एसोसएिशन का समर्थन, अनन्तिम वरिष्ठता सूची में संशोधन को लेकर सीएम को लिखा पत्र
देहरादून।
ऊर्जा निगम में सहायक अभियंता पद पर वरिष्ठता सूची के विवाद में सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने अंतिम वरिष्ठता सूची की विसंगति को दूर कर पदोन्नति किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।
सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2008-09 में सीधी भर्ती से नियुक्त सहायक अभियंताओं की जो 2017 में अनन्तिम वरिष्ठता सूची जारी की गई है, वो पूरी तरह त्रुटिपूर्ण है। ये वरिष्ठता सूची उत्तराखंड पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल के 22 मई 2019 और 24 अगस्त 2020 के बिल्कुल विपरीत है। इस पर एसोसिएशन पूर्व में भी कई बार यूपीसीएल प्रबंधन के समक्ष अपना पक्ष रख चुकी है। बावजूद इसके अभी तक पूरा प्रकरण लंबित है। इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। इसके कारण अभी तक वर्ष 2008-09 में नियुक्त सहायक अभियंताओं की पदोन्नति नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुरूप वरिष्ठता सूची तय करते हुए सीधी भर्ती के इंजीनियरों को प्रमोशन का लाभ दिया जाए।