पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने यूपीसीएल में प्रतिनियुक्ति का किया विरोध, सीधी भर्ती की बजाय प्रतिनियुक्ति के खिलाफ उठाई आवाज 

0
39

पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने यूपीसीएल में प्रतिनियुक्ति का किया विरोध, सीधी भर्ती की बजाय प्रतिनियुक्ति के खिलाफ उठाई आवाज

देहरादून।

ऊर्जा निगम में प्रतिनियुक्ति में इंजीनियर लाए जाने का विरोध तेज हो गया है। पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने प्रतिनियुक्ति का विरोध किया। सीधी भर्ती की बजाय प्रतिनियुक्ति को बढ़ावा के खिलाफ आवाज उठाई। प्रतिनियुक्ति की इस व्यवस्था का विरोध करते हुए पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह तोमर ने कहा कि प्रतिनियुक्ति से निगमों में वरिष्ठता के विवाद खड़े होंगे। प्रतिनियुक्ति पर इंजीनियर लेने से क्या पिटकुल और यूजेवीएनएल के काम प्रभावित नहीं होंगे। क्या इन दोनों निगमों में अतिरिक्त संख्या में इंजीनियर हैं। यदि यूपीसीएल में पद रिक्त हैं, तो क्यों उन्हें भरा नहीं जा रहा है। एसोसिएशन ने जून 2020 में ही शासन को सुझाव दिया था कि निष्पक्ष भर्ती के लिए केंद्रीय एजेंसियों की तर्ज पर गेट से भर्ती कराई जाए। कहा कि प्रतिनियुक्ति का विरोध होगा। शासन ने अपर सचिव ऊर्जा भूपेंद्र चंद्र तिवारी ने एमडी यूपीसीएल नीरज खैरवाल को पत्र भेज कर प्रतिनियुक्ति की स्थिति साफ की। प्रतिनियुक्ति पर जेई और एई दो वर्ष के लिए आ सकेंगे। सीधी भर्ती से इंजीनियर आने पर ये प्रतिनियुक्ति समाप्त होगी। यदि दोबारा प्रतिनियुक्ति पर लिए जाने की जरूरत होगी, तो इसके लिए शासन स्तर से अनुमोदन लेना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here