पॉवर जूनियर इंजीनियरों ने मांगा 4800 ग्रेड पे, जनवरी 2006 से लाभ देने की मांग, एसीपी की पुरानी व्यवस्था हो लागू, मांगे पूरी न होने पर 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
देहरादून।
उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक में 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। तय किया गया कि यदि पॉवर जूनियर इंजीनियरों की मांगों को नहीं माना गया, तो आंदोलन तय है।
एसोसिएशन की माजरा में हुई बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष जेसी पंत और महासचिव संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि एसीपी की पुरानी व्यवस्था 9, 14, 19 वर्ष को लागू किया जाए। पूर्व से प्रचलित व अनुमन्य पे मेट्रिक्स में नॉन फक्शनल वेतनमान की उपेक्षा करते हुए दिनांक एक जनवरी 2017 से भी यथावत अनुमन्य कराने के सम्बन्ध में कार्यवाही की जाए। जूनियर इंजीनियरों को एक जनवरी 2006 से 4800 रुपये ग्रेड पे दिया जाए।
पवन रावत, आनंद सिंह रावत ने कहा कि राज्य के शासकीय विभागों की तरह ऊर्जा के तीनों निगमों में 30 सितंबर 2005 तक नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का तत्काल लाभ दिया जाए। एक अक्तूबर 2005 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। नये सहायक अभियंताओं, जूनियर इंजीनियरों एवं तकनीकी ग्रेड दो को पूर्व की भांति 3, 2, 1 प्रारंभिक वेतनवृद्धि का लाभ देते हुए वेतनमान निर्गत किया जाए। ऊर्जा के तीनों निगमों में सातवें वेतन आयोग के अनुसार कार्मिकों को अनुमन्य विभिन्न भत्तों का पुनरीक्षण किया जाए। सेवा नियमावली में किसी भी संवर्ग की सेवाशर्त पूर्ववर्ती यूपी राज्य विद्युत परिषद से कमतर न हो। पूरे सेवाकाल में एकबार पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ दिया जाए।
बैठक में तय हुआ कि संयुक्त मोर्चा के आंदोलन कार्यक्रम में पूरा हिस्सा लिया जाएगा। इसके तहत 20 जुलाई को यूपीसीएल में सत्याग्रह और 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में भाग लिया जाएगा। बैठक में राकेश सिंह, बब्लू सिंह, मनोज कांडपाल, दिनेश सेमवाल, रत्नेश बिष्ट, आनंद प्रकाश राठी, प्राची मित्तल, आरिफ अली, संतोष कुमार पांडे, चतर सिंह राणा, नितिन बुड़ाकोटी, अजय भट्ट आदि मौजूद रहे।