ऑलवेदर रोड के विकल्प की तैयारी, 311 किमी लंबी त्यूनी से मलेथा तक बनेगी सड़क
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
ऑलवेदर रोड पर निर्माण तेज होने के साथ ही इसके विकल्पों की भी तैयारी तेज हो गई है। 311 किमी लंबी त्यूनी से मलेथा टिहरी तक डबल लेन सड़क बनाई जाएगी। मौजूदा सड़कें भी चौड़ी कर डबल लेन होंगी। इस प्रोजेक्ट में कई टनल बनाने के साथ ही पुलों का भी निर्माण होगा। इससे शहरों के बीच की दूरी कम होगी। यातायात का नेटवर्क मजबूत होगा।
अभी पहाड़ों में बेहद सीमित रोडवर्क हैं। इन विकल्पों के भी आए दिन लैंड स्लाइड के कारण बंद होने से दिक्कतें बढ़ती हैं। ऑल वेदर रोड तैयार होने से सड़कों की स्थिति तो बेहतर हुई है, लेकिन विकल्प अभी सीमित हैं। ऐसे में सरकार ऑल वेदर रोड का विकल्प तैयार कर, लोगों को राहत पहुंचाने जा रही है। विकल्प के रूप में त्यूनी से मलेथा तक सड़क को प्रमुख मार्ग के रूप में तैयार किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने सर्वे करा लिया है। डीपीआर बनाई जा रही है। सड़क का रुट त्यूनी से चकराता, चकराता से मसूरी, मसूरी से चम्बा, चम्बा से टिहरी बांध होते हुए गडोलिया और फिर गडोलिया से पौखाल होते हुए श्रीनगर के पास मलेथा तक रहेगा। सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि त्यूनी से मलेथा तक सड़क डबल लेन करने की योजना पर काम चल रहा है। डीपीआर को दो एजेंसियों का चयन किया गया है। गढ़वाल के जिलों को भी आपस में जोड़ने को ऑल वेदर रोड के विकल्प के रूप में एक अन्य प्रमुख मार्ग भी तैयार किया जा रहा है।
बिछेगा सुरंग और पुलों का जाल
मसूरी में पांच किमी लम्बी सुरंग बनाकर जाम से मुक्ति मिलेगी। अन्य स्थानों पर टनल और पुलों के निर्माण का विचार किया जा रहा है। सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इस परियोजना का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग करेगा।