किसानों से 50 करोड़ का सेब खरीदने की तैयारी, उत्तराखंड एप्पल फेडरेशन की बैठक में दस हजार मीट्रिक टन सेब खरीदने की तैयार हुई रणनिति, 15 जुलाई से शुरू हो रहा है सेब का सीजन, कंसल्टेंट कंपनी को पूरा प्लान तैयार करने के दिए निर्देश
देहरादून।
उत्तराखंड एप्पल फैडरेशन इस बार राज्य में 50 करोड़ का सेब किसानों से खरीदेगा। इस बार दस हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। फैडरेशन की बैठक में कंसल्टेंट को 15 जुलाई से शुरू होने वाले सीजन के लिए पूरा प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए।
मियांवाला सहकारिता भवन में हुई फैडरेशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में विचार मंथन हुआ। तय हुआ कि दस हजार मीट्रिक टन सेब खरीदा जाएगा। जिसकी न्यूनतम लागत 50 करोड़ होगी। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। प्लान ऐसा तैयार हो, जिसमें न तो फैडरेशन को नुकसान हो और न ही किसानों को। बल्कि किसानों को उनका पूरा मूल्य प्राप्त हो सके।
फैडरेशन ने इस बात पर जोर दिया कि किस तरह से पुराने सेब के बगीचों को विकसित किया जा सके। नए बगीचे लगा सकें। यह योजना भी कंसल्टेंट कंपनी केपीएमजी तैयार करेगी। फैडरेशन के एमडी आनंद शुक्ला ने बताया कि इस कार्य योजना को पूरा करने के लिए देश की सबसे बेहतर कंपनी का चयन किया जाएगा। ताकि किसी भी तरह का नुकसान न हो, बल्कि लक्ष्य हासिल किया जा सके। एप्पल फेडरेशन के अध्यक्ष जगत सिंह चौहान ने बताया कि जो कार्य योजना बनाई जा रही है उससे उत्पादकों को लाभ होना चाहिए, इस योजना को तत्काल धरातल पर उतारा जाए। ताकि 15 जुलाई से सीजन से किसानों को लाभान्वित किया जा सके।
किहा कि जल्द उत्तराखंड का सेब भी हिमाचल और जम्मू कश्मीर के सेब की बराबरी करेगा। एप्पल फेडरेशन के निदेशकों ने फैडरेशन की स्थापना को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार जताया। बैठक में एप्पल फेडरेशन के अध्यक्ष जगत सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अमृत सिंह नागर, निदेशक रुद्रप्रयाग देवेंद्र पवार, निदेशक चमोली राकेश भंडारी, निदेशक प्रताप सिंह रावत, निदेशक उत्तरकाशी जयेंद्र सिंह, एमडी आनंद शुक्ला और सचिव विपिन पैन्यूली मौजूद रहे।
17 कलेक्शन प्वाइंट होंगे तैयार
केपीएमजी के संजीव जैन ने बताया कि 17 कलेक्शन प्वाइंट, 17 को ऑपरेटिव सोसाइटी के साथ 17 कलेक्शन सेंटर बनाएंगे। जिन पर एक ग्रेडिंग मशीन, एक नापतोल मशीन, एक टेस्टर, एक 5 किलो वाट का जनरेटर सेट, 3000 प्लास्टिक क्रेट्स उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे ग्रेडिंग ऑनसाइट होकर सीधे एप्पल बाजार में जा सके।