हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज की तैयारी शुरू, मिली एनओसी
देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विवि ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में सौ सीटों के लिए एमसीआई में आवेदन की इजाजत दे दी है। विवि की ओर से एनओसी जारी कर दी गई है। अब कॉलेज की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए प्राचार्य की नियुक्ति भी की गई है। दून मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रदीप भारती गुप्ता को यह जिम्मेदारी दी गई है। हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जमीन मिलने के बाद अब निर्माण एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है और लोक निर्माण विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है।