कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने हैम्प (भांग) के औषधीय उपयोग को बढ़ावा देने पर दिया जोर, हैंप के औषधीय उपयोग को दिया जाएगा बढ़ावा
देहरादून।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदेश में हैम्प (भांग) के औषधीय उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया। विधानसभा में कृषि विभाग की बैठक में उन्होंने हैम्प की खेती के लिए नियम, विनियम और उपनियम को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। कहा कि औषधीय उपयोग की मांग को लेकर अनेक फर्मों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों को देखते हुए हैम्प(भांग) की औद्यानिकी कृषि को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्य योजना से कृषकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रोजगार में वृद्धि होगी और निवेशक भी निवेश को प्रेरित होंगे। इस काम के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, आयुष विभाग को समन्वय बनाते हुए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सचिव कृषि हरबंस सिंह चुघ, निदेशक सगंध पौध केन्द्र नृपेन्द्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।




