प्रमोशन को लेकर सचिवालय कर्मचारियों ने बनाया दबाव, उत्तराखंड सचिवालय संघ ने एसीएस से मिलकर रखा अपना पक्ष 

0
144

प्रमोशन को लेकर सचिवालय कर्मचारियों ने बनाया दबाव, उत्तराखंड सचिवालय संघ ने एसीएस से मिलकर रखा अपना पक्ष

देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय संघ ने निजी सचिव संवर्ग में एक साल से भी अधिक समय से लंबित विभागीय पदोन्नति के मामले में नाराजगी जताई। अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी से मिल कर अपना पक्ष रखा। साफ किया कि प्रमोशन में तेजी लाई जाए। जिन मामलों में कोर्ट में केस चल रहे हैं, उनमें प्रमोशन कोर्ट के आदेश के अधीन किए जाएं।
सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि सचिवालय में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द प्रमोशन किए जाएं। जल्द से जल्द डीपीसी की कार्रवाई शुरू की जाए। कहा कि उच्च न्यायालय में यदि कोई वाद लंबित भी है तो ऐसी स्थिति में न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन प्रमोशन किए जा सकते हैं। पूर्व में भी अन्य कई मामलों में भी ऐसा किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव ने निजी सचिव संवर्ग में लंबित डीपीसी की कार्रवाई जल्द किए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने अफसरों को इस सम्बन्ध में कार्रवाई के निर्देश दिए। वार्ता में सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव राकेश जोशी, संयुक्त सचिव बच्ची सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here