सहकारिता के बढ़ेंगे प्रमोशन, नई नियुक्ति के मौके, ढांचे का नये सिरे से होगा गठन, सहायक निबंधक, उप निबंधक, संयुक्त निबंधक, अपर निबंधक के पदों का नये सिरे से होगा निर्धारण, सहकारिता मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

0
212

सहकारिता के बढ़ेंगे प्रमोशन, नई नियुक्ति के मौके, ढांचे का नये सिरे से होगा गठन, सहायक निबंधक, उप निबंधक, संयुक्त निबंधक, अपर निबंधक के पदों का नये सिरे से होगा निर्धारण, सहकारिता मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

देहरादून।

सहकारिता के ढांचे का नये सिरे से गठन होगा। पदों का नये सिरे निर्धारण होगा। सहायक से लेकर अपर निबंधक के पदों की संख्या को नये सिरे से तय किया जाएगा। प्रस्ताव तैयार कर जल्द कैबिनेट में मंजूरी के लिए जाएगा।
सहकारिता के नये ढांचे का प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। अभी सहायक निबंधक के 18 पद हैं। इस पर नौ लोग तैनात हैं। उनमें से कई को प्रभारी उप निबंधक बनाया गया है। इन पदों को बढ़ा कर 28 किया जाएगा। इसी तरह उप निबंधक के अभी पांच पद हैं, लेकिन तैनात छह हैं। इन पांच पदों को बढ़ा कर दस किया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त निबंधक और अपर निबंधक के पद भी तय होंगे। अभी चार सहायक निबंधक को प्रतिनियुक्ति पर लाने की भी तैयारी है।
सहकारिता में पिछले कुछ समय के बीच काम बढ़ गया है। अब कुछ शीर्ष सहकारी संस्थाओं की संख्या 15 पहुंच गई है। सेब फैडरेशन समेत कई नए संघ बन गए हैं। दो संघ पाइप लाइन में हैं। ऐसे में सरकार ढांचा बढ़ाने का तर्क दे रही है।
धन सिंह रावत, सहकारिता मंत्री के अनुसार सहकारिता के ढांचे का नये सिरे से गठन किया जा रहा है। नये ढांचे का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द नया ढांचा मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here